21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: दुर्गापूजा में 29 अक्टूबर तक स्कूल बंद, इन राज्यों में बच्चों की होगी मौज

Durga Puja Holidays in School: दुर्गा पूजा को लेकर देश के कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में आइये जानते हैं किस राज्य में कब तक दुर्गा पूजा के कारण स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है...

2 min read
Google source verification
school_closed.jpg

Durga Puja Holidays in School: अगर आप दुर्गा पूजा के दौरान बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इस मौके को देखते हुए देश में कई स्कूल कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत पूरे देश में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान यहां की लगभग सभी स्कूलों, कॉलेजों और ऑफिसों में छुट्टी रहती है। इस वर्ष दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा है। इस पावन पर्व पर परिवार के सभी लोग एक साथ रहे, बच्चे आनंद उठा सकें इसलिए ओडिशा सरकार ने 29 अक्टूबर 2023 तक सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है।


ओडिशा में 29 तक स्कूल बंद

बंगाल और ओडिशा में दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर ओडिशा सरकार ने राज्य भर के सारे स्कूलों में 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक लंबी छुट्टी का ऐलान किया है। इसे लेकर स्कूल और मास शिक्षा विभाग ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को इन छुट्टियों को लागू करने का आदेश दिया गया है।

तेलंगाना में 13 दिनों तक छुट्टी

ओडिशा के अलावा अगर तेलंगाना की बात करें तो दशहरा और दुर्गा पूजा को देखते हुए यहां की सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान 13 दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है। 14 अक्टूबर से शुरू हुई छुट्टियां 25 अक्टूबर को खत्म होगी।

झारखंड के निजी स्कूलों में 8 से 10 दिनों की छुट्टी

झारखंड में दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकारी स्कूलों में 5 दिन की छुट्टी रहेगी तो यहां की राजधानी रांची के प्राइवेट स्कूलों की बात करें तो बच्चों को 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक छुट्टी दी जा रही है। यानी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे खूब अच्छे से दुर्गा पूजा के दौरान मेले का लुफ्त ले पाएंगे।